पहलगाम आतंकी हमला
पहलगाम आतंंकी हमला जो कि पाकिस्तान के आतंकवादियो ने कश्मीर के अनंतनाग जिले के मुख्य पर्यटक स्थल पहलगाम में आतंकी हमला किया ।
जो कि 26 अप्रैल 2025 को हुआ । इस हमले में आतंकवादियों ने भारतीय सुरक्षाबलाे के साथ साथ देश भर से आये हुये यात्रियों पर भी हमला किया ।
जिसमे सुरक्षाबलाे के साथ भारत के 26 लोगों (यात्रियों ) पर भारी हथियारों से गोली वारी की ।
घटना का मुख्य कारण
आतंकवादियो ने लोगो का धर्म पूछ कर मारी गोली
इस हमले में हिन्दू धर्म के लोगो को मारा गया है ।
ना जात ना पात
धर्म पूछकर चलाई गोली
घटना स्थल
- तारीख - 26 अप्रैल 2025
- स्थान - जम्मू - कश्मीर जिला - पहलगाम, अनंतनाग ।
- घटना - आतंकी हमला
- हमलावरो कि संख्या - 4 लोग आतंकी और 2 लोग लोकल के भी साथ थे ।
- हतात - 3 जवान और 24 अन्य लाेगाे की मौत ।
कुछ इस्लामिक कलिमा पढने को कहा गया और पुरूषों को उनकी पेेन् ट उतारने को कहा ताकि उनका खतना देखा जो सके ।
इसके बाद उन्हें गोली मारी गई ।
एक स्थानीय घोडा चाालक , सैयद आदिल हुसैन शाह ने पर्यटको की रक्षा करने का प्रयास किया लेकिन आतंकियो ने उनको भी मार डाला ।
हमला के बाद वहा पर सुरक्षा बल बढाया गया
इस हमला से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के बढते प्रभाव को दर्शाता है । हमले की जिम्मेदारी किसी संंगठन ने नहीं ली है लेकिन यह पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी संगठनों की गतिविधयों से जुडा हो सकता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें