क्या है । अज़रबैजान
अज़रबैजान एक मध्य एशियाई देश है न कि कोई आदमी , यह दक्षिण काकेशस क्षेत्र में एक स्वतंंत्र देश है
इसकी राजधानी ।
- राजधानी - ( Baku ) बाकू है ।
- यहां पर ज्यादातर लोग मुश्लिम रहते है
- यह देश पश्चिम में अमेंनिया से धिरा हुआ है
- यहा की भाषा तुर्की से मिलती जुलती है
- यहा पर तेल और गैस संसाधनों से संंबंंधित कई खदाने है
☝☝☝ अज़रबैजान क्यो हो रहा वायरल 2025 में☝☝☝
- भारत में ( Boycott) का आदेश ।।।
- हाल ही में भारत पर आतंकवादी हमले के बाद Axerbsijsn और Turkiy ने Pakistan के पक्ष में बयान दिया है ।
- इसके बाद भारतीय अरबपति हर्ष गोएनका ने इन दोनों देशों के खिलाफ पर्यटन बहिष्कार की अपील की है ।
- उसके बाद उन्होंने कहा की भारतीय पर्यटक इन देशो में हर साल लगभग 4,000 करोड़ रूपये खर्च करता लगाता है ।
- इसका असर ये हुआ कि , इन दोनों देशो की फ्लाइट और होटल बुुुकिंग में लगभग 60 % तक घट गई । और लगभग 250 % तक बुकिंग कैंसिल हो गई ।
👉👉 यह मुद्दा इसलिए सोशल मिडिया पर वायरल हो गया है , खासकर भारत में ।।👈👈
💥चुनाव और राष्ट्रपति विवाद 💥
- फरवरी 2024 में वहां जल्दबाजी में राष्ट्रपति चुनाव कराए गए ।
- नेता llham allyev ने 92% वोट जीतकर फिर से ( 5 वी बार ) सत्ता संभाली ।
- चुनावों को विपक्ष ने बॅाॅकाॅॅटकिया और प्रेस की स्वत्रंता पर पाबंदी लगाई ।
- पाबंदी लगाले के बाद फिर ये विवाद का कारण बना ।