APAAR ID क्या है :-
Apaar ID एक 12 अंको की यूनिक ID हैं , जो कि प्रत्येक छात्र को दी जाती है ।
यह ID छात्र के शैक्षणिक जीवन भर के रिकार्ड को सुरक्षित करने का काम करती है ।
अपार आई डी ( Apaar Id ) का पूरा नाम ( ऑटोमेटेक परमानेंट एकेडमिक अकांट रजिस्ट्री ) भारत सरकार की एक पहल पहल है , जिसका मैन उद्देश छात्रों केे शैक्षणिक रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से सुरक्षित और केंद्रीकृत करना है । यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतरर्गत शुरू किया गया है ।
👉अपार आई डी के लाभ 👈:-
- मार्कशीट , डिग्री,प्रमाणपत्र, स्कॉशिप और अन्य शैक्षणिक उपलब्धियों को डिजीलाकर के माध्यम से ऑनलाइन एक्सेस और डाउनलोड किया जाता है ।
- यह आधार कार्ड से लिंंक रहता है , जिसमे पहचान की पुष्टि और डेटा की सुरक्षा होती है
- यह छात्र को स्कूल और काॅलेज बदलने पर बार बार दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नही होती है, जिसमे संंस्थान अदलने में आसानी से बदला जा सकता है ।
- इसमे स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा तक की सभी उपलब्ध्यिा को ट्रेक किया जा सकता है ।
- भविष्य मे यह सरकारी योजनाओं से जुडी विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति को भी जोड सकते है ।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
👉👉 Apply Link - 👉👉👉 https://www.digilocker.gov.in👈👈👈
👀👀👀👀👀👀👀👀👀👀👀👀👀👀👀👀👀👀👀👀👀👀👀👀👀👀
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें