फिश वेंकट (मंगलमपल्ली वेंकटेश) का निधन
फिश वेंकट का निधन 18 जुलाई दिन शुक्रवार 2025 को हाइड्राबाद में हुआ ।
इनकी उम्र करीब 53 वर्ष की थी
इनका जन्म 3 अगस्त 1971 को मछिलिपट्नम (आंध्र प्रदेश) में हुआ था ।
पिछले करीब 9–12 महीनों से किडनी और लिवर फेल्योर की समस्या से जूझ रहे थे
परिवार ने खुलकर आर्थिक मदद मांगी लेकिन समय पर पर्याप्त सहायता नहीं मिल सकी। कुछ नेता और actors ने मदद की पर यह अपर्याप्त थी ।
पयाप्त रूपये न होने के कारण उनका निधन हो गया।
पहचान और करियर
शुरुआती ज़िंदगी में फिश वेंकट मछली बेचते थे — इसलिए उनका नाम फिश वेंकट पडा ।
इन्होनें फिल्मी दुनिया में प्रवेश 2000 के दशक में शुरूवात हुई
उन्होंने मुख्यतः हास्य भूमिकाएँ निभाईं, साथ ही विलन की भूमिकाओं में भी दर्शकों को प्रभावित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें