शनिवार, 19 जुलाई 2025

फिश वेंकट (मंगलमपल्ली वेंकटेश) का निधन ######111111

 फिश वेंकट (मंगलमपल्ली वेंकटेश) का निधन 

 फिश वेंकट  का निधन 18 जुलाई दिन शुक्रवार 2025  को  हाइड्राबाद  में हुआ  । 
इनकी उम्र करीब 53 वर्ष की थी 
इनका जन्‍म 3 अगस्‍त 1971 को मछिलिपट्नम (आंध्र प्रदेश) में हुआ था । 
पिछले करीब 9–12 महीनों से किडनी और लिवर फेल्योर की समस्या से जूझ रहे थे 
परिवार ने खुलकर आर्थिक मदद मांगी लेकिन समय पर पर्याप्त सहायता नहीं मिल सकी। कुछ नेता और actors ने मदद की पर यह अपर्याप्त थी । 
पयाप्‍त रूपये न होने  के कारण  उनका निधन हो गया। 

पहचान और करियर 

शुरुआती ज़िंदगी में फिश वेंकट मछली बेचते थे — इसलिए  उनका  नाम  फिश वेंकट पडा । 
इन्‍होनें फिल्मी दुनिया में प्रवेश 2000 के दशक में शुरूवात हुई 

 उन्होंने मुख्यतः हास्य भूमिकाएँ निभाईं, साथ ही विलन की भूमिकाओं में भी दर्शकों को प्रभावित किया।

 इनकी प्रमुख फिल्मे 

  • Kushi, Bunny, Adhurs, Gabbar Singh, DJ Tillu, Mirapakay, Brindavanam, Slum Dog Husband, Narakasura, Coffee with a Killer शामिल हैं

  • इन्‍होने लगभग कुल मिलाकर 100+ फिल्मों में काम किया और आपना महत्‍वपूर्ण किरदार निभाया । 




















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ब्रायन जॉनसन कौन हैं ? ######

 ब्रायन जॉनसन : ब्रायन जॉनसन   जन्म –  अगस्त 1977, प्रोवो, यूटाह, यू. एस में हूआ था ।  ब्रायन जॉनसन कौन हैं ? (Bryan Johnson) ब्रायन जॉनसन ...