NTA राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी क्या है ।
NTA भारत सरकार द्वारा स्थापित एक स्वायत आटोमेटिक और स्वशासी संस्था
( Sustained Organization ) है, जिसका उद्देश देशभर में उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के
लिए पारदर्शी दक्ष और मानकीकृत ( Standardized ) परीक्षाएं आयोजित करना है ।
NTA की स्थापना मंंत्रालय मानव संसाधन विकास ( अब शिक्षा मंत्रालय ) ने 2017 में NTA की स्थापना की धोषणा की और इसे आधिकारिक रूप से सितंबर 2018 से परीक्षाएं आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई है ।
- परदर्शी और धोखाधडी मुक्त परीक्षा प्रणाली बनाना है ।
- छात्रों के लिए किफायती, समयबद्ध और उपयोगकर्ता के अनुकूल परीक्षा प्रकिया प्रदान करता है ।
- उच्च गुणवत्ता वाले टेस्ट का विकास और संचालन करना ।
- परीक्षा में विव्श्रसनीयता और वैधता बनाए रखना ।
- देश के शैक्षणिक संस्थानों को बेहतर छात्रों के चयन में मदद कराना है ।
NTA द्वारा आयोजित प्रमुख परीक्षाएं
परीक्षा का नाम : उद्देश vs क्षेत्र
JEE Main : इंजीनियग काॅलेेज ( जैसे Nits. lllTs में प्रवेश
NEET UG : मेडिकल और डेंटल काॅलेजों में प्रवेश
CUET ( UG & PG ) : केंद्रीय विश्वविधयालयों में स्नातक और स्नोक्तर में प्रवेश
UGC-NET : जूनियर रिसर्च फेलोशिप ( JRF )
CMAT : मैनेजमेेट कोलेज के लिए
GPAT : फामेंसी कोसेंज में प्रवेश
CSIR-UGC NET : साइंंसऔर टेक्नोलॉजी क्षेत्रों के लिए रिर्सच एलिजिलिटी टेस्ट
- अधिकतर परीक्षाए कंंप्यूटर आधारित (CBT) होती है ।
- परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षित और डिजिटल माहौल सुनिश्चित किया जाता है
- आन्सर key, Response Sheet Or Objection फेकल्टी भी दी जाती है ।
- परिणाम पूरी तरह Online और निष्पक्ष तरीके से धोषित किए जाते है